दस दिन से लापता युवक का मिला शव, रस्सी से बंधे थे पैर; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला। मृतक के पैर रस्सी से बंधे हुए थे, और शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और चार टीमों का गठन कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 January 2026, 6:03 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अमौली गांव के समीप स्थित घाघर नहर में दस दिन बाद एक युवक का शव पाया गया। शव के पैर रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया (25) के रूप में हुई, जो 23 दिसंबर से लापता था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों ने पुलिस से हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की।

शव मिलने की जानकारी

बात 2 जनवरी की सुबह की है, जब अमौली गांव के कुछ ग्रामीण खेतों की ओर टहलने गए थे। अचानक उन्हें घाघर नहर में एक शव नजर आया। शव के पास कई ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की जांच में पाया गया कि मृतक के पैर रस्सी से बंधे थे, और शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि यह कोई प्राकृतिक मृत्यु नहीं थी।

सोनभद्र में नाबालिग आदिवासी से गैंगरेप का आरोप, पहाड़ी पर ले जाकर की ये हरकत, सच सुनकर कांप उठे लोग

मृतक की पहचान और परिजनों का आरोप

मृतक की पहचान अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया के रूप में हुई, जो पन्नूगंज के नौडिया गांव का निवासी था। वह 23 दिसंबर से घर से लापता था, और इसके बाद उसके परिवार ने पन्नुगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव की पहचान होते ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर दी। मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि उनके पति अखिलेश यादव घर से 23 दिसंबर को एक मुर्गा पार्टी में जाने के लिए निकले थे, और उस समय घर के बाहर एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी, जिसमें वह बैठकर चले गए थे। इसके बाद से उनके पति का कोई पता नहीं चला था और अब शव मिलने से परिवार में गहरा शोक छा गया है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना की पूरी जांच के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है, ताकि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके। पुलिस द्वारा शव का अंतिम संस्कार भी करवा दिया गया है।

सोनभद्र में देर रात रेलवे स्टेशन के पास चली गोलियां, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप; पढ़ें पूरा मामला

हत्या की आशंका

मृतक के परिवार और गांव के लोगों ने इस हत्या की घटना को लेकर कई सवाल उठाए हैं। शव के मिलने के बाद अब पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस मामले का खुलासा किया जाए और दोषियों को सजा दिलवायी जाए। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मामले में गहरे साजिश का हाथ हो सकता है और जल्द ही मामले का कोई ठोस हल निकाला जाएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 3 January 2026, 6:03 PM IST

Advertisement
Advertisement