

ऐसे समय में किसानों को यूरिया के जगह-जगह भटकना पड़ रहा है, सोनभद्र के कोन क्षेत्र में मंगलवार को जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के नेतृत्व में की गई औचक छापेमारी में खाद की बड़ी मात्रा बरामद हुई है। मां विंध्यवासिनी कोल्ड स्टोरेज गोदाम में छापेमारी के दौरान 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से जमा मिली।
1150 बोरी यूरिया और 78 बोरी डीएपी जब्त
Sonbhadra: ऐसे समय में किसानों को यूरिया के जगह-जगह भटकना पड़ रहा है, सोनभद्र के कोन क्षेत्र में मंगलवार को जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के नेतृत्व में की गई औचक छापेमारी में खाद की बड़ी मात्रा बरामद हुई है। मां विंध्यवासिनी कोल्ड स्टोरेज गोदाम में छापेमारी के दौरान 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से जमा मिली।
Fatehpur News: फ़तेहपुर में घर में घुसे बदमाशों ने बच्ची पर बंदूक तान दिनदहाड़े की लूट
जांच में पाया गया कि यह खाद किसानों तक पहुंचने के बजाय गोदाम में छिपाकर रखी गई थी। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि अधिकारी को कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में खाद के अवैध भंडारण को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं।
Kanpur News: दिल को दहला देने वाली घटना, कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
छापेमारी के दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह और खंड विकास अधिकारी कोन मौजूद रहे। देखना होगा यूरिया की कमी से जूझ रहे किसानों को इस छापेमारी कितनी राहत मिलती हैं।