

भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) की मासिक बैठक शुक्रवार को नहर कॉलोनी परिसर में जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलेभर से आए किसानों ने बैठक में अपनी ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और सरकार व प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक
Fatehpur: भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) की मासिक बैठक शुक्रवार को नहर कॉलोनी परिसर में जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलेभर से आए किसानों ने बैठक में अपनी ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और सरकार व प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग की।
किसानों ने सर्वाधिक गंभीर समस्या के रूप में यूरिया खाद की भारी किल्लत को बताया। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में यूरिया नदारद है, जिससे उन्हें मजबूरी में निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों का आरोप है कि निजी दुकानदार यूरिया के साथ जबरन जिंक और सल्फर जैसी अतिरिक्त वस्तुएं भी थमा रहे हैं, जिनकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनका प्रयोग वे पहले ही कर चुके हैं। इससे न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि खाद की गुणवत्ता और उपलब्धता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बिजली संकट भी किसानों की समस्याओं की सूची में प्रमुखता से शामिल रहा। ग्रामीण इलाकों में मात्र 4-5 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है, जिससे सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। किसानों ने बताया कि कई गांवों में ट्रांसफार्मर जले हुए हैं और महीनों से बदले नहीं गए हैं। नहरों में पानी न छोड़े जाने से खरीफ की फसलें सूखने के कगार पर हैं, जिससे भारी कृषि नुकसान की आशंका है।
बैठक में एक और गंभीर मुद्दा नलकूप कनेक्शन से जुड़ा रहा। किसानों ने बताया कि उन्होंने लाखों रुपये एडवांस में जमा कर दिए हैं, लेकिन आज तक उन्हें नलकूप चलाने के लिए जरूरी उपकरण और सामग्री नहीं मिली। इससे किसान परेशान और आक्रोशित हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने कहा कि प्रशासन यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं करता, तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए विवश होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसान अब और इंतजार करने के मूड में नहीं हैं।
Fatehpur News: धान के खेत में अचानक तेज धमाका, 10 फीट गहरा गड्ढा देखकर दहशत में ग्रामीण
बैठक में प्रदीप सिंह चौहान, प्रीतम सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि किसान की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Fatehpur News: जन्माष्टमी कार्यक्रम में बार डांसरों का नृत्य, शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने लुटाए नोट