

फतेहपुर जिले में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। 19 अगस्त को हुए इस आयोजन में परंपरागत झांकियों और भजन-कीर्तन की जगह बार डांसरों का नृत्य कराया गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी मंच पर बैठकर डांसरों पर नोटों की बारिश करता हुआ कैमरे में कैद हो गया।
जन्माष्टमी कार्यक्रम में बार डांसरों का नृत्य
Fatehpur: फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के जसराजपुर गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। 19 अगस्त को हुए इस आयोजन में परंपरागत झांकियों और भजन-कीर्तन की जगह बार डांसरों का नृत्य कराया गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी मंच पर बैठकर डांसरों पर नोटों की बारिश करता हुआ कैमरे में कैद हो गया।
वीडियो में दिख रहा व्यक्ति ऐरायाँ शिक्षा खंड के जनता इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर गौती में क्लर्क के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम गांव के प्रधान के सहयोग से आयोजित किया गया था। धार्मिक आयोजन में इस तरह का कार्यक्रम होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जन्माष्टमी जैसे पावन पर्व को कलंकित करने का काम किया गया है। उन्होंने इसे धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामला सामने आने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यदि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस भी वीडियो की जांच कर रही है।