हरदोई में बाइक सवार बदमाशों ने महिला को लूटा, सिर में आई गंभीर चोट, जानें पूरा माजरा

सवायजपुर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कान से कुंडल छीनने की कोशिश की। इस दौरान महिला और बच्चे को गंभीर चोटें आईं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 July 2025, 4:43 PM IST
google-preferred

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में उस वक्त हड़कंप मचा जब सवायजपुर थाना क्षेत्र के महरेपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि घटना के दौरान महिला फूलकुमारी को गंभीर चोटें आईं है और उसका बच्चा भी घायल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बेहटियन पुरवा थाना लोनार निवासी फूलकुमारी अपने 2 साल के बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर सवायजपुर क्षेत्र के घोड़ीघर गांव जा रही थी। जैसे ही महिला महरेपुर के पास पहुंची, बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कान से कुंडल छीनने का प्रयास किया।

बच्चे के साथ सड़क में गिर पड़ी महिला
कुंडल छीनने की कोशिश में महिला का संतुलन बिगड़ा और वह अपने बच्चे के साथ सड़क पर गिर पड़ी। इस हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट आई और उसका कान भी फट गया। साथ ही महिला के बच्चे को भी चोटें आईं।

सिर में आई गहरी चोट
हादसे के बाद महिला के पति रामकिशन ने 108 एंबुलेंस की मदद से पत्नी को सीएचसी बावन पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला के सिर में गहरी चोट आई है और अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

लुटेरे की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

लूट का अन्य मामला
कुछ दिन पहले यूपी के प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतापुर झींगुर गांव के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक टाइनी शाखा संचालक से लैपटॉप, 10,000 रुपय नकद और अन्य जरूरी सामान से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।

घटना संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैली मकदूमपुर निवासी राजकुमार कैथवास के साथ हुई, जो नया पुरवा हीरागंज में एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करते हैं। सोमवार को वह अपने साइबर कैफे की दुकान बंद करने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह जैतापुर झींगुर गांव के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चलती स्कूटी के पास आकर उनके कंधे से बैग झपट लिया।

Location : 

Published :