कारगिल दिवस के अवसर पर बाइक रैली, शहीद चौक पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीदों को पुष्पांजलि देकर उनकी वीरता को याद किया और कहा कि कारगिल विजय आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा पढिये पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीदों को पुष्पांजलि देकर उनकी वीरता को याद किया और कहा कि कारगिल विजय आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

सैनिकों की वीरता और बलिदान

जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा, कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर स्वाभिमान की विजय पताका फहराने वाले वीर जवानों की गौरवगाथा के स्वर्णिम पृष्ठ का हमेशा स्मरण रहेगा। कहा कि यह दिन हमारे सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद दिलाता है। इस अवसर पर आम जन भी उपस्थित रहे।

पुष्प चढ़ाकर शहीदों को दी श्रद्धांजली...

वहीं सवर्ण आर्मी रायबरेली द्वारा कारगिल दिवस के अवसर पर  बाइक रैली निकाली गई। सवर्ण आर्मी रायबरेली टीम द्वारा डिग्री कालेज पर स्थित शहीद स्मारक पर सैकड़ो पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं ने पुष्प चढ़ाकर शहीदों को दी श्रद्धांजली अर्पित की। इस कार्यक्रम में सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष वृजेन्द्र सिंह फौजी सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा अन्य ब्लाकों के सवर्ण भाईयों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों द्वारा भारत माता की जय घोष के नारे लगाए गए। जिला अध्यक्ष वृजेन्द्र सिंह फौजी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि- हमारे फौजी भाईयों ने देश के लिए व हम सबके लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया।

विजय दिवस के अवसर पर भावपूर्ण कार्यक्रम...

इस अवसर पर सवर्ण आर्मी रायबरेली के जिला सम्पर्क प्रमुख अखण्ड प्रताप सिंह, जिला संयोजक-अरविंद सिंह, जिला महासचिव- अजय दीक्षित जी,जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह फौजी,जिला सचिव राजकुमार सिंह,जितेंद्र सिंह फौजी,सन्दीप सिंह,बालेन्र्द सिंह, सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई द्वारा शहीद स्मारक, रायबरेली पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई।

कारगिल विजय दिवस

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड फौजी नरेंद्र सिंह रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड फौजी बी.के. सिंह और रिटायर्ड फौजी दिलीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन के संरक्षक महेन्द्र अग्रवाल और अजय मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों को श्रीराम के बाल स्वरूप का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।संयोजक प्रदीप पाण्डेय ने कहा, “कारगिल विजय दिवस केवल एक युद्ध विजय की स्मृति नहीं, बल्कि देश के प्रति अगाध समर्पण का प्रतीक है।

मातृभूमि सेवा मिशन का उद्देश्य भावी पीढ़ियों में इसी राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करना है।” मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने कारगिल युद्ध की गाथा सुनाते हुए देशभक्ति की भावना को जीवंत किया। बी.के. सिंह ने युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी और दिलीप सिंह ने मिशन की सक्रियता की प्रशंसा की।कार्यक्रम का भावनात्मक संचालन भाई ब्रजमोहन ने किया। उनकी प्रस्तुति ने सभी को गहराई से प्रभावित किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जयघोष के साथ हुआ।

हरदोई में हुआ ऐसा आयोजन कि गूंज उठी कारगिल की गाथा, वीर नायक ने सुनाई चोटी से तिरंगा फहराने की कहानी

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 26 July 2025, 7:22 PM IST