Bihar News: समोसा को लेकर जमकर विवाद, पंचायत सदस्य को मारी गोली

पटना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां समोसे के विवाद में जमकर बवाल हुआ। गोली लगने से एक घायल पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 June 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

Bihar News: पटना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां समोसे के विवाद में जमकर बवाल हुआ। इसमें पंचायत समिति सदस्य के बेटे को गोली मार दी गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। यह घटना देर रात की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के गोवार धर्मपुर गांव में समोसा को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार देर रात की है। पता चला है कि समोसा को लेकर हुए विवाद में पंचायत समिति सदस्य श्याम के बेटे रंजन कुमार (24) के पेट में गोली लग गई। घायल युवक को पहले अनुमंडलीय अस्पताल और फिर पीएमसीएच में शिफ्ट किया गया। घायल युवक के भाई पल्लू कुमार का कहना है कि रंजन अपने एक दोस्त के लिए समोसा लेने गया था। समोसा दुकान पर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।

रंजन के दोस्त के साथ छेड़छाड़

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान एक पक्ष दुकानदार को दुकान नहीं खोलने की धमकी दे रहा था। वहीं, दूसरे पक्ष ने रंजन के दोस्त के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। फिर जब रंजन ने इसका विरोध किया तो उसके साथ कहासुनी शुरू हो गई।ऐसे में मामला गंभीर हो गया। वहीं 10-12 लोगों ने रंजन की पिटाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह के मुताबिक, घटना की सूचना रात करीब 12 बजे मिली। पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

जौनपुर में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा: पांच आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में साहित्य बरामद, जानें पूरी मामला

गोरखपुर: गोला थाना में दो नाबालिग बच्चियों के अपहरण में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज, धमकी देने का भी आरोप

फतेहपुर में ठेकेदार और सभासद की करतूत आई सामने, मारपीट और धमकी का वीडियो वायरल

 

Location : 

Published :