

पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका गिरोह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में एटीएम मशीनों के कैश ट्रे के पास छेड़छाड़ करता था।
सरगना समेत 3 गिरफ्तार
Lucknow: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को ATM बूथों में छेड़छाड़ और कार्ड स्वैपिंग के जरिए लोगों के खातों से धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 27 अगस्त की रात 9:15 बजे आईआईएम रोड लोखड़िया मोड़ के पास हुई। आरोपियों के पास से 39 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल फोन और ₹6510 नकद बरामद हुए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका गिरोह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में एटीएम मशीनों के कैश ट्रे के पास छेड़छाड़ करता था।
इस सफलता को एसटीएफ की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया। अभियान में निरीक्षक दिलीप तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद सिंह, अशोक गुप्ता और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।