यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: एटीएम से धोखाधड़ी करने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा, सरगना समेत 3 गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका गिरोह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में एटीएम मशीनों के कैश ट्रे के पास छेड़छाड़ करता था।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 August 2025, 3:46 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को ATM बूथों में छेड़छाड़ और कार्ड स्वैपिंग के जरिए लोगों के खातों से धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 27 अगस्त की रात 9:15 बजे आईआईएम रोड लोखड़िया मोड़ के पास हुई। आरोपियों के पास से 39 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल फोन और ₹6510 नकद बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. परवेज खान पुत्र उस्मान: निवासी शकूहाबाद, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़
  2. साहिल पुत्र सईद अहमद: निवासी नागापुर तिलोरी, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़
  3. मुक्तदीर पुत्र समीम: निवासी चंघईपुर, थाना देल्हूपुर, जनपद प्रयागराज

फ्रॉड का तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका गिरोह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में एटीएम मशीनों के कैश ट्रे के पास छेड़छाड़ करता था।

  • ये लोग कैश ट्रे के पास वायरिंग को काटकर डबल साइड टेप और फेवीक्विक से एक जाल बिछा देते थे। जब कोई व्यक्ति पैसे निकालता तो रकम एटीएम ट्रे में ही फंस जाती थी।
  • व्यक्ति को लगता कि पैसे नहीं निकले और वह चला जाता। इसके बाद आरोपी अंदर जाकर नकदी निकाल लेते थे।
  • इसके अलावा, ये लोग भीड़भाड़ वाले एटीएम बूथों में लोगों को गुमराह कर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते और पासवर्ड चुपचाप देख लेते थे।
  • कुछ मामलों में ये लोग कार्ड स्लॉट में फेवीक्विक लगा देते थे जिससे व्यक्ति का कार्ड मशीन में अटक जाता, और बाद में आरोपी उसे निकालकर खाते से पैसे निकाल लेते थे।

एसटीएफ की टीम

इस सफलता को एसटीएफ की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया। अभियान में निरीक्षक दिलीप तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद सिंह, अशोक गुप्ता और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

सावधान रहें, सतर्क रहें

  • एटीएम पर लेन-देन करते समय आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें।
  • मदद के बहाने पास आने वाले अजनबियों से सतर्क रहें।
  • एटीएम में कार्ड फंसने या तकनीकी समस्या होने पर तुरंत बैंक हेल्पलाइन या पुलिस से संपर्क करें।

Location :