क्या 500 रुपये का नोट बन जाएगा इतिहास? RBI ने कर दी बात साफ, जानें सच
हाल ही में मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि एटीएम से 500 रुपये के नोटों की निकासी जल्द ही बंद हो सकती है, लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसका खंडन किया है। मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) छोटे नोटों जैसे 100 और 200 रुपये की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है। 30 सितंबर 2025 तक कम से कम 75% एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोट निकलने चाहिए,और 2026 तक यह आंकड़ा बढ़कर 90% होना चाहिए।