Mirzapur SBI के ATM से निकले चूरन वाले नोट, जांच टीम भी दंग

डीएन ब्यूरो

मिर्जापुर के एसबीआई एटीएम से पांच सौ के चूरन वाले नोट निकलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एटीएम में जांच करने पहुंचीं टीम
एटीएम में जांच करने पहुंचीं टीम


मिर्जापुर: एसबीआई के एटीएम में नकदी निकासी के दौरान पांच सौ के चूरन वाले नोट निकलने पर रविवार को जांच करने कलान पहुंची। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच टीम को भी दो नोट चूरन वाले मिले। रविवार को एसबीआई टाउनहाल के कैश मैनेजर एवं रीजनल आफिस में तैनात उप प्रबंधक ईश्वर तलवार व शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार के साथ कस्बा इंचार्ज यशपाल सिंह ने एटीएम की जांच की।

यह भी पढ़ें | Mirzapur मे Anti Corruption के छापे से हड़कंप, जानिये क्यों ले गये थानेदार को खींच कर

जांच के दौरान किसी को भी आसपास भटकने नहीं दिया गया। टीम ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी।

सीएमएस प्राइवेट कंपनी डालती है रुपये

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

जांच अधिकारी व रीजनल आफिस के प्रबंधक बताया कि जांच के दौरान एसबीआई एटीएम में कुल 22 लाख 10 हजार पांच सौ रुपये मिले। जिसमें दो नाेट सहीं नहीं मिले। उन्होंने बताया सीएमएस प्राइवेट कंपनी है जो एटीएम मशीनों में टाउनहाल से कैश लेकर मशीनों में भरती है। अन्य एटीएम की भी जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी। जांच के बाद एटीएम में दोबारा ताला डलवा दिया गया।










संबंधित समाचार