

पुलिस ने एक अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानिए क्या है पूरा मामला
एटीएम चोर गिरोह गिरफ्तार ( सोर्स - रिपोर्टर )
बांदा: बांदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एटीएम मशीनों को काटकर करोड़ों की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, नकदी, वाहन और चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जिले में बड़ी चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह सभी आरोपी अंतरजनपदीय एटीएम चोर गिरोह के सदस्य हैं और विभिन्न जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
बरामद अवैध उपकरण ( सोर्स - रिपोर्टर )
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, सात जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन, 13,194 रुपये नकद और एटीएम मशीनों को काटने के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह के सदस्य जनपद बांदा में भी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनका मंसूबा विफल हो गया।
इस गिरोह का नाम हाल ही में कानपुर के किदवई नगर में हुई एटीएम चोरी से भी जुड़ा हुआ है, जिसमें एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपये की बड़ी रकम चोरी की गई थी। उस घटना के बाद कानपुर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब बांदा पुलिस द्वारा गिरोह के शेष पांच सदस्यों की गिरफ्तारी से इस नेटवर्क का बड़ा हिस्सा सामने आ गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के खिलाफ विभिन्न जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इनके अन्य साथियों की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं। इस सफलता को पुलिस विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा है कि इससे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। बांदा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।