

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जनवरी 2026 से EPFO की सदस्यता वाले 7.8 करोड़ कर्मचारियों को अब एटीएम से अपनी PF राशि निकालने की सुविधा मिलेगी। जानिये पूरा अपडेट
एटीएम से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
New Delhi: कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7.8 करोड़ मेंबर्स को अब जल्द ही एटीएम से अपना PF (Provident Fund) निकालने की सुविधा मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, यह सुविधा जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है, जिससे कर्मचारियों को PF का पैसा निकालने में सहूलियत होगी।
इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को जल्दी और आसान तरीके से अपने PF फंड तक पहुंच देना है, खासकर उन कर्मचारियों के लिए जिन्हें इमरजेंसी में पैसे की आवश्यकता होती है। अब तक, PF विड्रॉल के लिए कर्मचारियों को लंबी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था, जिसमें ऑनलाइन क्लेम और कागजी कार्रवाई शामिल होती थी। लेकिन ATM के माध्यम से इस प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।
EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, Central Board of Trustees (CBT), अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में अपनी अगली बोर्ड बैठक करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में EPFO को एटीएम से PF पैसा निकालने की सुविधा को मंजूरी देने पर चर्चा हो सकती है। एक CBT सदस्य ने मनीकंट्रोल को बताया, "हमने सुना है कि EPFO का आईटी ढांचा ATM ट्रांजैक्शन को सपोर्ट करने के लिए तैयार हो चुका है। हालांकि, एटीएम से पैसे निकालने की सीमा पर अभी भी चर्चा जारी है।"
देहरादून में ओवरलोड ई-रिक्शा पर सख्ती, अब छत पर सामान रखा तो कटेगा चालान
लेबर मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने EPFO की एटीएम सुविधा को लागू करने के लिए आरबीआई और बैंकों के साथ बातचीत की है। अधिकारियों के मुताबिक, इस सुविधा को एक आवश्यक कदम के रूप में देखा जा रहा है ताकि कर्मचारियों को उनके PF अकाउंट तक आसानी से पहुंच मिले।
EPFO के अंतर्गत अभी तक 7.8 करोड़ सदस्य पंजीकृत हैं और इनकी कुल जमा राशि 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। 2014 में यह आंकड़ा 7.4 लाख करोड़ रुपये और 3.3 करोड़ था। इस फंड में बड़ी बढ़ोतरी यह साबित करती है कि EPFO मेंबरशिप बढ़ रही है और कर्मचारी भविष्य निधि में अधिक पैसे जमा हो रहे हैं।
आमिर खान के मुंह पर ऐसी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुई, जानें सलमान खान ने आखिर क्या कह दिया?
सूत्रों ने बताया कि EPFO इस सुविधा को कर्मचारियों के लिए और भी सुलभ बनाने के लिए एक विशेष कार्ड जारी कर सकता है। इस कार्ड के जरिए कर्मचारी एटीएम से अपनी PF राशि का कुछ हिस्सा निकाल सकेंगे। इसके साथ ही, EPFO ने पहले ही ऑटोमैटिव क्लेम सेटलमेंट के जरिए पैसे की उपलब्धता को और आसान बनाया है। अब कर्मचारी एक लाख रुपये तक का ऑटोमैटिक क्लेम कर सकते हैं, जो कि इस साल की शुरुआत में 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि EPFO के इस कदम से कर्मचारियों के लिए अपने फंड तक पहुंच बहुत आसान हो जाएगी। खासकर आपातकालीन स्थिति में यह सुविधा बहुत काम आएगी, क्योंकि वर्तमान में PF विड्रॉल प्रक्रिया में कागजी कार्रवाई और अन्य प्रक्रियाएं शामिल होती हैं, जो अक्सर समय लेने वाली होती हैं। ATM से पैसा निकालने से न सिर्फ कर्मचारियों को पैसे की जल्द उपलब्धता मिलेगी, बल्कि इससे EPFO सिस्टम की पारदर्शिता और दक्षता में भी सुधार होगा।