आमिर खान के मुंह पर ऐसी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुई, जानें सलमान खान ने आखिर क्या कह दिया?

काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में सलमान खान और आमिर खान पहुंचे। यहां सलमान ने मज़ाक-मज़ाक में आमिर की जमकर खिंचाई की। इस एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 September 2025, 4:31 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान अपनी दोस्ती और मज़ेदार किस्सों के लिए जाने जाते हैं। दोनों ने साथ में फिल्म अंदाज़ अपना अपना में काम किया था, जिसे आज भी दर्शक याद करते हैं। हाल ही में दोनों स्टार्स काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए चैट शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में गेस्ट बनकर पहुंचे। शो का पहला एपिसोड प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ है और इस एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सलमान ने आमिर की मज़ाकिया अंदाज़ में जमकर खिंचाई की।

इस फिल्म में हुई सलमान खान और आमिर की दोस्ती

शो के दौरान काजोल और ट्विंकल दोनों से उनकी दोस्ती के बारे में सवाल करती हैं। इस पर सलमान खान कहते हैं कि उनकी और आमिर की दोस्ती फिल्म अंदाज़ अपना अपना के दौरान और गहरी हो गई थी। उन्होंने याद किया कि शूटिंग के वक्त आमिर खान रोज़ सुबह 7 बजे सेट पर पहुंच जाते थे। यह सुनकर आमिर तुरंत सफाई देते हुए कहते हैं, 'मैं उसी टाइम पर आता था, जो मेरी शिफ्ट का था।'

मजाकिया लहजे में आमिर की खिंचाई

यही मौका था जब सलमान ने मजाकिया लहजे में आमिर की खिंचाई शुरू कर दी। सलमान ने कहा, 'इनकी शिफ्ट 9 बजे की होती थी, लेकिन ये 7 बजे पहुंच जाते थे। क्योंकि उस वक्त इनके पास सिर्फ एक फिल्म थी। मेरे पास उस समय 15 फिल्में थीं।' यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin) 

सलमान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'मैं उस समय दिन में तीन-तीन शिफ्ट में काम करता था। सुबह 7-2, फिर 2-10 और उसके बाद सुबह 10-5 तक की शिफ्ट। जब तक मैं सेट पर पहुंचता, तब तक थक चुका होता और ये साहब (आमिर खान) अपनी रिहर्सल कर रहे होते थे। एक-एक सीन की इतनी रिहर्सल, बाप रे बाप। मैं कहता था जब इसका फाइनल हो जाए, तब मुझे बुला लेना।'

सलमान ने यह भी जोड़ा कि उस समय आमिर को लगता था कि वह (सलमान) अपने काम में दिलचस्पी नहीं लेते। इस पर सलमान ने कहा, 'भला कोई इंसान अपने काम में दिलचस्पी क्यों नहीं लेगा, जब वो दिन में तीन-तीन शिफ्ट में काम कर रहा हो।'

Aamir Khan: आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत; को बताया अपनी आखिरी फिल्म, जानिए क्यों कही ये बात

दोनों के बीच वही मजेदार बॉन्डिंग

इस मजाकिया बातचीत से साफ है कि सलमान और आमिर की दोस्ती भले ही पुरानी हो, लेकिन आज भी दोनों के बीच वही मजेदार बॉन्डिंग बनी हुई है। शो में दोनों सितारों की नोक-झोंक और पुरानी यादें देखकर दर्शक भी खूब एंजॉय कर रहे हैं।

शो का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी दोनों के मजाकिया अंदाज़ पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि 'सलमान हमेशा हर माहौल को मजेदार बना देते हैं,' तो वहीं दूसरे ने कहा, 'आमिर और सलमान की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे प्यारी दोस्तियों में से एक है।'

Salman Khan Case: जानिये क्या है वो मामला जिसने बढ़ाई बॉलीवुड स्टार सलमान खान की टेंशन, किस्मत पर फैसला आज

कुल मिलाकर टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का पहला एपिसोड धमाकेदार रहा। सलमान और आमिर की जोड़ी ने न सिर्फ अपने किस्सों से दर्शकों को हंसाया बल्कि यह भी साबित किया कि असली दोस्ती वक्त के साथ और गहरी होती चली जाती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 September 2025, 4:31 PM IST