

पुलिस ने एक अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। देखिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में बांदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एटीएम मशीनों को काटकर करोड़ों की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, नकदी, वाहन और चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, सात जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन, 13,194 रुपये नकद और एटीएम मशीनों को काटने के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह के सदस्य जनपद बांदा में भी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनका मंसूबा विफल हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के खिलाफ विभिन्न जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इनके अन्य साथियों की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं। इस सफलता को पुलिस विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा है कि इससे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।