Crime in UP: बदायूं में एटीएम कार्ड के जरिये ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपए हड़पने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2022, 6:15 PM IST
google-preferred

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपए हड़पने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों के पास से 35 एटीएम कार्ड एक कार व 20 हजार रूपये नगद बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनो ठग मथुरा के रहने वाले हैं और बरेली, कासगंज, बदायूं, गाजियाबाद, मैनपुरी समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

सहसवान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया उनके क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकाले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर प्रमोद इंटर कॉलेज के निकट पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपए निकालने वाले दो युवकों की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने छापामारी कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। (वार्ता) 

Published :