Crime in UP: बदायूं में एटीएम कार्ड के जरिये ठगी करने वाले गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपए हड़पने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एटीएम कार्ड के जरिये ठगी करने वाले गिरफ्तार (फाइल फोटो )
एटीएम कार्ड के जरिये ठगी करने वाले गिरफ्तार (फाइल फोटो )


बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपए हड़पने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों के पास से 35 एटीएम कार्ड एक कार व 20 हजार रूपये नगद बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बदायूं में 2 साल की मासूम से रेप, मुठभेड़ के बाद दरिंदे को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दोनो ठग मथुरा के रहने वाले हैं और बरेली, कासगंज, बदायूं, गाजियाबाद, मैनपुरी समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें | UP: बदायूं में कार में बंद दो बच्चों की दम घुटने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

सहसवान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया उनके क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकाले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर प्रमोद इंटर कॉलेज के निकट पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपए निकालने वाले दो युवकों की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने छापामारी कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। (वार्ता) 










संबंधित समाचार