

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए भीषण धमाका हुआ है। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
पटाखा फैक्ट्री में धमाका
Lucknow: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया है। इस विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि छह से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री के आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका के चलते राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।
लखनऊ: गुडंबा थाना क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए भीषण धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। @Uppolice @lkopolice #Lucknow #firecracker #factoryblast #explosion pic.twitter.com/b0XHwQRtQp
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 31, 2025
स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की विवेचना शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 31, 2025
वहीं लखनऊ जनपद में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ करें और घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर उचित इलाज सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।