बड़ी ख़बर: बृजमनगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली और कार की टक्कर, चौकी इंचार्ज समेत चार दरोगा घायल

शनिवार देर रात बृजमनगंज कस्बे के रेलवे स्टेशन चौराहा पर मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में धानी चौकी इंचार्ज आलोक राय समेत चार उपनिरीक्षक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

Maharajganj: शनिवार देर रात बृजमनगंज कस्बे के रेलवे स्टेशन चौराहा पर मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में धानी चौकी इंचार्ज आलोक राय समेत चार उपनिरीक्षक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, जन्माष्टमी के अवसर पर बृजमनगंज थाना परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित था। इसमें शामिल होने के लिए धानी चौकी इंचार्ज आलोक राय, उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, अरविंद यादव और गजेंद्र प्रताप सिंह कार से बृजमनगंज की ओर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे जब उनकी कार रेलवे स्टेशन चौराहा पर पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का पिछला पहिया फट गया और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कार का एयरबैग समय पर खुल गया, जिससे सभी उपनिरीक्षक बड़ी अनहोनी से बच गए। हादसे में चारों पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Maharajganj News: चर्चित महाव नाले में मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी, शिनाख्त जारी

स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बृजमनगंज पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया।

Maharajganj News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला में गायों की विशेष पूजा, विधि-विधान के साथ हुआ कार्यक्रम

इस दुर्घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बुलडोजर की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली और कार को हटवाकर यातायात बहाल कराया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Maharajganj News: फरेंदा उप निरीक्षक को गृह मंत्रालय से मिला सम्मान, SP के हाथों सौंपा जाएगा उत्कृष्ट सेवा पदक

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 August 2025, 3:46 PM IST