यूपी को नशे डुबोने की बड़ी साजिश का खुलासा, UP STF ने Raebareli में पकड़ी करोड़ों की ड्रग्स, गैंग का जानिये कैसे हुआ भंड़ाफोड़

यूपी एसटीएफ ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्कर गैंग का भड़ाफोड़ करते हुए चार तस्करों को रायबरेली से गिरफ्तार किया हैं। तस्करों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किये हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 July 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

Reabareli: यूपी एसटीएफ ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्कर गैंग का भड़ाफोड़ करते हुए चार तस्करों को रायबरेली से गिरफ्तार किया हैं। तस्करों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किये हैं।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाए प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीमों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारबीते 16 जुलाई एसटीएफ टीम जनपद रायबरेली में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि रायबरेली कानपुर हाइवे पर उडीसा राज्य से वाहन संख्या OD31H4162, OD15S3699 में अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) छिपाकर प्रयागराज के रास्ते उन्नाव जा रहा है।

इस सूचना पर निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी, लालगंज, जनपद रायबरेली को साथ लेकर एनडीपीएस एक्ट के प्राविधानों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके भारी मात्रा में गांजे की बरामदगी हुई। तस्करों के पास से लगभग 101 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड रूपये हैं।

आरोपियों का कबूलनामा

गिरफ्तार अभियुक्त किशोर कुमार मेहर ने पूछताछ में बताया कि उसका संगठित गिरोह है, जो उड़ीसा राज्य से कम दामों में गाँजा खरीदकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऊचें दामों पर सप्लाई करता है। इस गिरोह का सरगना यह स्वयं है एवं तुषार, मानस व कम्पल उपरोक्त इसके मुख्य सहयोगी है। इस बार उड़ीसा से गाँजा खरीदकर प्रयागराज होते हुए उन्नाव में किसी को देने जा रहा था। साथ ही फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास सोनू सिंह नाम के व्यक्ति को 30 हजार रूपये प्रति किग्रा के हिसाब से देना था। इसके पहले में वर्ष-2021 में जबलपुर मप्र से गाँजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गुरूबक्स गंज जनपद रायबरेली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्गज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की हुई पहचान

1-किशोर कुमार मेहर पुत्र बीरा मणी मेहर निवासी थाना पट्टीपड़ा भगप्लाट, जनपद-सोनपुर उड़ीसा ।
2-तुषार महापात्रा पुत्र बद्री प्रसाद महापात्रा निवासी घोड़ाघाटपड़ा, थाना कोतवाली नगर, जनपद सोनपुर, उडीसा ।
3-मानस महापात्रा पुत्र टीटू महापात्रा निवासी मुंडीपड़र थाना मनमुन्डा, जनपद बौध उडीसा ।
4-कम्पल बगरती पुत्र अकुरा बगरती निवासी बरीगाँव, थाना उलुण्डा, जनपद सोनपुर उडीसा।

बरामदगी

लगभग 101 कि०ग्रा० गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 01 करोड रूपये)।
दो कार OD31H4162, OD15S3699 2-
4 मोबाइल
1 आधार कार्ड

Location : 

Published :