देहरादून में BJP नेता रोहित नेगी की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल

भारतीय जनता पार्टी के नेता रोहित नेगी को गोली मारने वाले अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 June 2025, 10:28 AM IST
google-preferred

देरहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी थी। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया। गुरुवार देर रात देहरादून पुलिस और अपराधियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक तीव्र मुठभेड़ हुई, जिसमें हत्या के दोनों मुख्य आरोपी घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अजहर त्यागी और आयुष कुमार के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रेफर किया गया है। दोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बता दें कि बीजेपी नेता रोहित नेगी की हत्या ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया था। उनकी हत्या के बाद BJP समर्थकों और स्थानीय लोगों ने हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मामले में पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा करते हुए मुजफ्फरनगर में उनकी घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि मंगलवार तड़के देहरादून के प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि मांडूवाला के पीपल चौक पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि घायल को उसके साथी ग्राफिक ऐरा अस्पताल ले गए हैं। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को सूचना मिली कि घायल व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक की पहचान रोहित नेगी के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि रोहित अपने पांच-छह दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, जिसमें एक युवती भी शामिल थी।

पार्टी के दौरान युवती के फोन पर अजहर मलिक नामक व्यक्ति का कॉल आया, जिसके साथ उसकी तीखी बहस शुरू हो गई। रोहित ने बातचीत सुनी तो पाया कि अजहर युवती को अपशब्द कह रहा था। इस पर गुस्साए रोहित ने भी अजहर से फोन पर झगड़ा किया। दोस्तों ने किसी तरह दोनों को शांत किया। इसके बाद रोहित और उसके दोस्त कार में सवार होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। रास्ते में पीपल चौक पर अजहर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर पहले से मौजूद था। जैसे ही रोहित ने कार रोकी, अजहर ने कार के सामने शीशे से सटाकर गोली चला दी, जो रोहित के गले में लगी। गंभीर रूप से घायल रोहित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अजहर और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 6 June 2025, 10:28 AM IST