

यूपी के भदोही जनपद में तेज धमाके से कोल्हण गांव में मकान धराशायी हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
धराशायी हुआ मकान
भदोही: जिले के चैरी थाना क्षेत्र के कोल्हण गांव स्थित नट बस्ती में गुरुवार को एक जोरदार धमाके से अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि आस-पास के इलाकों में भी लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। धमाके की आवाज के साथ ही एक पक्का मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा करीब दोपहर 1 बजे हुआ, जब अचानक एक मकान में तेज धमाका हुआ और छत समेत दीवारें भरभरा कर गिर गईं। मकान में रह रहे किराएदार लल्लू का परिवार उस वक्त घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठा हुआ था, जिससे उनकी जान बच गई। लल्लू कालीन उद्योग से जुड़े हैं और वर्तमान में मुंबई में रहकर काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी अंजुम, बेटा ओवैश और दो बेटियां इस मकान में रह रहे थे।
अंजुम ने बताया कि घटना के वक्त उनकी बेटी छोटे सिलेंडर पर चाऊमीन बना रही थी। खाना बनते ही सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया जिससे मकान की छत उड़ गई और दीवारें भी गिर गईं। धमाके की तीव्रता से पास के मकानों की खिड़कियां भी खड़कने लगीं और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया।
जोरदार धमाके के बाद मची अफरा-तफरी
घटना की सूचना मिलते ही चैरी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी। यह मकान करीब 70 से 80 साल पुराना बताया जा रहा है, जो चैरी के रोटहां गांव निवासी कालीन कारोबारी खुर्शीद का है। फिलहाल पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष चैरी के अनुसार, मौके से अभी तक न तो सिलेंडर के अवशेष मिले हैं और न ही कोई पटाखा या अन्य विस्फोटक सामग्री का संकेत मिला है। एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है, और सभी संभावित कोणों से मामले की जांच की जा रही है।
इस हादसे ने साल 2019 की उस भीषण घटना की यादें ताजा कर दी हैं जब रोटहां गांव में एक मकान में हुए विस्फोट में 12 लोगों की जान चली गई थी। कोल्हण गांव में गुरुवार को हुआ यह हादसा भी उसी पैटर्न जैसा लगा, जिससे क्षेत्र के लोग सहम उठे। हालांकि इस बार सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ी त्रासदी टल गई।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मकान के मलबे की तलाशी ली जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मकान में हुए विस्फोट की विस्तृत जांच कर सच्चाई को सामने लाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
पुलिस द्वारा की जा रही जांच के निष्कर्ष सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हादसा सिलेंडर विस्फोट था, पटाखों से जुड़ा था या इसके पीछे कोई और कारण छिपा हुआ है। फिलहाल पूरे कोल्हण गांव में भय और राहत का मिला-जुला माहौल बना हुआ है।