

बाराबंकी में इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक छवि
बाराबंकी: जनपद में एक विवाहिता मायके आने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। विवाहिता के भाई का आरोप है कि उसकी बहन किसी से इंस्टाग्राम पर बात करती थी। और वह 15 जून को मायके आई थी। बातचीत करने के बाद 16 जून को वह लापता हो गई। भाई का संदेह है कि अयोध्या जनपद के किसी युवक से बातचीत करने के बाद युवक उसकी बहन को बहला फुसला कर भगा ले गया है। फिलहाल भाई की तैयारी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में मायके आई विवाहिता अचानक गायब हो गई। विवाहिता की इंस्टाग्राम पर किसी युवक से बातचीत चल रही थी। इस मामले में भाई की तहरीर पर नामजद रिपाेर्ट दर्ज की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कस्बा के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी 25 साल की बहन 15 जून को ससुराल से मायके आई थी और अगले दिन यानी 16 जून को संदिग्ध हालात में गायब हो गई। परिजनों के अनुसार, युवती की इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक से बातचीत होती थी, जो फैजाबाद जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
आरोप है कि उसी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगा ले जाया गया है। परिजनों ने यह भी बताया कि जब उन्होंने युवक के रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें धमकियां दी गईं और गाली-गलौज भी की गई। युवक के भाई द्वारा फोन पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।