

मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर शाम उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने गंग नहर किनारे संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर शाम उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने गंग नहर किनारे संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था।
इसी दौरान एक गाड़ी को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं मौके से पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा कारतूस और एक इको गाड़ी भी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम अरशद बताया है जो सरधना का निवासी है उसका कहना है कि 8 अक्टूबर को चरथावल थाना क्षेत्र से वह एक इको गाड़ी को बुक कर लेकर चला था लेकिन खतौली क्षेत्र में पहुँचने पर बिरयानी खाने का बहाना बनाकर वह ड्राइवर को चकमा देकर उसकी इको गाड़ी को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने उस दौरान मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे जो आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आये इस शातिर बदमाश पर सन 2016 में एक बकरा चोरी का मुकदमा भी दर्ज है।
Muzzafarnagar Attack: मुजफ्फरनगर में आवारा सांड का आतंक; दो लोगों पर किया हमला
जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि आज थाना खतौली क्षेत्र में चेकिंग चल रही थी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अप्रैल और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण कसने हेतु विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जाती है, इसी क्रम में आज गंग नहर के किनारे पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी तो एक इको गाड़ी थी उसको रोकने का प्रयास किया गया तेजी से वह भागने लगा जब उसे और आगे गाड़ी लगाकर रोकने का प्रयास किया तो वह में रोड से गाड़ी उतार लिया और पुलिस पार्टी पर एक व्यक्ति ने फायर किया।
Muzaffarnagar Encounter: पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़; पांच शातिर गिरफ्तार
आत्मरक्षा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है मौके से एक तमंचा और एक खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद हुआ हैं। पूछताछ में उसका नाम अरशद बताया यह सरधाना का रहने वाला है और उसने बताया कि यहां से दिनांक 8 तारीख को एक गाड़ी लेकर यह भाग गया था। अपने ही जो किराए पर गाड़ी बुक किया था जो गाड़ी बुक थी उसी को यहां लेकर भाग गया था जिसमें थाना खतौली पर मुकदमा भी दर्ज है क्योंकि खतौली ही क्षेत्र से गुजर रहा था तो इसलिए खतौली पुलिस की चेकिंग में वह भाग रहा था घायल बदमाश को सीएचसी भर्ती करा दिया गया है। उसका इलाज वहां पर चल रहा है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, अभी तक जो जानकारी हुई वर्ष 2016 में एक बकरा चोरी का मुकदमा है और इसके खिलाफ कौन से अभियोग दर्ज हैं। अन्य थाना क्षेत्र सीटीएस और अन्य माध्यम से उसे जानकारी की जा रही है यह अकेले ही था उस दिन भी अकेले ही था आज भी अकेले ही था।