

यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का दौर जारी हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां शातिर गिरोह के बदमाश ने चैकिंग कर रही पुलिस टीम के रोकने पर फायरिंग शुरु करदी।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का दौर जारी हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां शातिर गिरोह के बदमाश ने चैकिंग कर रही पुलिस टीम के रोकने पर फायरिंग शुरु करदी। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा ट्यूबवैल से विद्युत उपकरण और तार चोरी करने वाले गिरोह का एक शातिर वांछित आपराधी को पुलिस मुठभेड दौरान गिरफ्तार किया गया हैं।
अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में थाना भौराकलां पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग की पुलिस टीम बाल-बाल बची।
पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया तथा उसका साथी फरार हो गया है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी करने के उपकरण तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पाल में भिजवा दिया गया है। पूर्व में ही पुलिस द्वारा इसके साथी कादिर ,नईम ,जाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Video: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; दो बदमाश गिरफ्तार
वहीं सीओ फुगाना रूपाली राव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रात्रि थाना भौराकला में कुरवा चैक पोस्ट तिराहे पर थाना भौराकला टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक बाइक सामने से आती दिखी। जिस पर दो बाइक सवार थे और बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी संदिग्ध प्रतीत हुई तो पुलिस ने उन्हीं रोकने की कोशिश करी तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया और तुरन्त गाड़ी घुमाकर खेतों की तरफ भागने लगे पुलिस की जवाबी कारवाही में एक बदमाश को गोली लगी है, जब पुलिस द्वारा पता किया गया तो घायल बदमाश का नाम अरशद पुत्र इश्तयाक और सरधना का रहने वाला है।
जनपद मुजफ्फरनगर के तीन थानों में भौंरकला, तितावी और शाहपुर में ट्यूबवेल चोरी में वांछित है, इसके पहले भी तीन अन्य साथी पकड़े जा चुके हैं और ये वांछित था। इसके साथ बाइक सवार जो उसका साथी वो मौके से फरार हो गया जिसके लिए कांबिंग जारी है।
Muzzafarnagar Attack: मुजफ्फरनगर में आवारा सांड का आतंक; दो लोगों पर किया हमला
मौके से अरशद के पास से एक तमंचा एक खोखा एक करतूस बरामद हुआ है साथ ही दो प्लास , तीन पैचकस , दो चाबी और एक रेती भी मिली है। जिसका इस्तमाल कर ये ट्यूबवेल चोरी काटते थे और तार चोरी करते थे इसके साथ साथ जो बाइक मिली है उस पर नंबर प्लेट नहीं है उसके बारे में पता किया जा रहा है।