

मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने कांबिंग के दौरान धर दबोचा।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने कांबिंग के दौरान धर दबोचा।
पकड़े गए बदमाशों ने 9 सितंबर 2025 को एक महिला से बैग लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को लेकर अमन पाल पुत्र जबर सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर पुलिस को जानकारी दी थी,कि 9 सितंबर 2025 अज्ञात बाईक सवार 02 आरोपियों द्वारा उनकी माता से बैग जिसमें 01 मोबाईल व नगदी रखी थी। झपट कर भाग गए हैं। पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0 450/25 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज किया गया था।
जिसके चलते रविवार की देर शाम थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा भोपा रोड पर टीएस मान चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी, तभी मुजफ्फरनगर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की निय़त से फायर कर मोटरसाइकिल को रजवाहे पटरी पर मोड़कर भागने लगे। तभी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।