

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुरी मोहल्ले में एक आवारा सांड पिछले 2 महीने से घूम रहा था लेकिन इस आवारा सांड ने पिछले एक हफ्ते में कई लोगो पर जानलेवा हमला किया है। दो अलग-अलग घटनाओं में तो एक युवक आकाश पर व्यक्ति सुभाष पाल को गम्भीर चोटे आई है।
सांड ने किया हमला
Muzzafarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीते कुछ दिनों से एक आवारा सांड ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है। शहर के रामपुरी मोहल्ला में दो अलग-अलग हमलों में दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आकाश और सुभाष पाल नामक इन व्यक्तियों पर हमले की CCTV फुटेज वायरल हो रही है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।
घटनाएं नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुरी मोहल्ले की हैं, जहां यह सांड बीते दो महीनों से घूम रहा था। शुरुआत में तो लोग इसे सामान्य मान रहे थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते में सांड ने कई लोगों पर हमला किया है। इस सांड की हिंसक प्रवृत्ति का शिकार हुए युवक आकाश और बुजुर्ग सुभाष पाल को गंभीर चोटें आई हैं। मोहल्ले में लगे घरों के CCTV कैमरे में हमले की घटनाएं कैद हो गईं, जिनके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
वेस्ट यूपी के एक और कुख्यात बदमाश का अंत, मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी डकैत एनकाउंटर में ढेर
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे सांड ने पहले एक युवक को दौड़ाकर टक्कर मारी। एक अन्य फुटेज में बुजुर्ग व्यक्ति को लाठी से सांड को हटाने की कोशिश करते देखा गया, लेकिन सांड ने पलटकर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और पशु विभाग की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद टीम ने सांड को रेस्क्यू कर काबू में लिया और उसे सुरक्षित रूप से काऊ सेंचुरी भेज दिया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह हमें नगर पालिका से सूचना मिली थी। मैंने अपनी टीम भेजी, जिन्होंने सांड को पकड़कर सुरक्षित रूप से संरक्षित किया है। अक्सर गोवंश भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं, लेकिन जब लोग उन्हें दुत्कारते हैं या डंडा मारते हैं तो वे आक्रामक हो जाते हैं।
मुजफ्फरनगर में किसान का अपहरण; आठ लाख की फिरौती, जानें पूरा मामला
डॉ. गुप्ता के अनुसार गोवंश परंपरागत रूप से घरों से रोटियाँ खाते हैं, इसलिए वे मोहल्लों में घूमते रहते हैं। लेकिन कई बार लोग उन्हें मारते-पीटते या भगाते हैं, जिससे वे हिंसक हो जाते हैं। रामपुरी की घटना में भी बुजुर्ग व्यक्ति ने सांड को डंडे से हटाने की कोशिश की थी, जिससे सांड और ज्यादा उग्र हो गया।