

सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनपालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही तुर्रम नामक युवक ने अवैध शस्त्र से शशी कुमार नाम के युवक पर फायरिंग कर दी।
प्रतीकात्मक छवि
Raebareli: रायबरेली के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनपालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही तुर्रम नामक युवक ने अवैध शस्त्र से शशी कुमार नाम के युवक पर फायरिंग कर दी।
अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गोली तो चली, लेकिन गनीमत रही कि शशी कुमार बाल-बाल बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Raebareli RSS: आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर आज होगा रायबरेली में कार्यक्रम
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी तुर्रम अक्सर अवैध असलहा लेकर गांव में घूमता था और लोगों को धमकाता रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद फायरिंग से हड़कंप मच गया
Raebareli News: करवा चौथ से पहले रायबरेली में दिखा ऐसा नज़ारा, हर कोई रह गया हैरान