Barabanki News: शादी से पहले कहां लापता हुआ दूल्हा? मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

शादी से पहले दूल्हा लापता,परिजनों में पुलिस में शिकायत कराई दर्ज

बाराबंकी :  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर शादी से पहले दूल्हा लापता हो गया जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि परिजनों का शक होने वाली दुल्हन के प्रेमी पर है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक,  थाना जैदपुर क्षेत्र में शादी से पहले दूल्हा अचानक लापता हो गया। पिता ने अपनी होने वाली बहू पर गंभीर आरोप लगाया, जिसके अनुसार बहू के प्रेमी ने उसके पुत्र का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

रहस्यमयी तरीके से लापता

थाना क्षेत्र के ग्राम जयसीराम पुरवा के रहने वाले सोहनलाल के घर में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। पिता ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले उनका बेटा चंद्रशेखर उर्फ रिंकू 24 रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। चंद्रशेखर 3 मई की सुबह करीब 9 बजे कपड़े लेने बाराबंकी गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

मामला दर्ज कर जांच शुरू

जानकारी के मुताबिक,  लापता युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की शादी शांति नाम की लड़की से तय हुई और गोद भराई की रस्म भी हो चुकी थी लेकिन बाद में पता चला कि शांति का एक युवक सूरज से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि शादी तय हो जाने के कारण सूरज ने ही उनके बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे कहीं छिपा दिया है। परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जताते हुए थाना जैदपुर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Barabanki News: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को धमकाया, फिर बेटे ने किया ये हाल, मामला सुन पकड़ लेगें माथा

Amethi Crime: महिलाओं की बीच खाना खाने को लेकर जमकर विवाद, गोली लगने से 1 घायल

 

Location : 

Published :