Barabanki News: एएनटीएफ टीम ने 2 किलो 60 ग्राम मार्फीन के साथ बिहार के तस्कर को दबोचा

एएनटीएफ टीम ने 2 किलो 60 ग्राम मार्फीन के साथ बिहार का तस्कर दबोचा पढ़ें पूरी खबर

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खबर सामने आई है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बाराबंकी टीम ने अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए बिहार के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 2 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपये है। टीम के हाथ एक बोलेरो गाड़ी, दो मोबाइल फोन व एक आईकार्ड भी लगा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बाराबंकी टीम ने अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए बिहार के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्कर के पास से 2 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

मोतीपुर पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक,  बाराबंकी की एएनटीएफ टीम ने बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला थाना मोतीपुर पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने रविवार की रात नरियार राज वाटर पार्क के सामने एनएच-27 थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर से तस्कर राजेश तिवारी 44 पुत्र रामनारायण तिवारी निवासी माधोपुर मधु थाना बरुराज जनपद मुजफ्फरपुर बिहार जिसका हाल पता सरकार कुमार टुली भिमभार फासीदेवा पश्चिम मदाती दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल है को गिरफ्तार किया।

कार्रवाई में एएनटीएफ बाराबंकी के एसआई..

इसके पास से 2 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन, एक बोलेरो गाड़ी, एक एंड्रॉइड व एक कीपैड मोबाइल फोन, एक आईडी कार्ड बरामद किया। पूछताछ में राजेश तिवारी ने बताया कि उसे यह मादक पदार्थ सिलीगुड़ी निवासी एक व्यक्ति ने दिया था, जिसे छतैनी पूर्वी चंपारण बिहार ले जाना था, जहां दूसरा व्यक्ति उससे माल लेने वाला था। वह बागडोगरा से बोलेरो गाड़ी से चला था। कार्रवाई में एएनटीएफ बाराबंकी के एसआई करुणेश पाण्डेय, सूरज सिंह, अरविन्द सिंह, मनीष कुमार दुबे, सिपाही आदिल हाशमी, वेदप्रकाश दुबे, आलोक सिंह, कृष्ण कुमार यादव के अलावा मोतीपुर थाना टीम शामिल रही।

YouTube Silver Button: यूट्यूब ने जारी किया सिल्वर प्ले बटन, जानिए अब कितने सब्सक्राइबर के साथ चैनल्स पा सकते हैं यह पुरस्कार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: प्रतापगढ़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, इस वारदात के बाद चल रहा था फरार

यूपी के बलरामपुर में छांगुर बाबा के खिलाफ बड़ा एक्शन, धर्मांतरण का काला कारोबार मिट्टी में दफन

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 8 July 2025, 1:33 PM IST