

यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया। इस बदमाश ने जिले में आतंक मचाया हुआ था। काफी समय से इस अपराधी की तलाश थी, अब जाकर यूपी एसटीएफ को यह कामयाबी मिली।
मोहम्मद रुक्सार
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जनपद प्रतापगढ़ में 50,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी मोहम्मद रुक्सार को सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और नकद रुपये के साथ पकड़ा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ मुख्यालय की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी मोहम्मद रुक्सार (निवासी गांव देवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़) किसी से मिलने के लिए सुल्तानपुर के जयसिंहपुर क्षेत्र में आया हुआ था। इस मामले की जानकारी एसटीएफ को मिली। जिसके बाद तत्काल एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस टीम ने बताया कि 7 जुलाई की शाम करीब 5:15 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया।
इन पुलिस वालों ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी की कार्रवाई में उप-निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, उप-निरीक्षक अरशद खान, मुख्य आरक्षी नीरज कुमार पाण्डेय, सुशील सिंह, राम निवास शुक्ला, राजीव कुमार, आरक्षी बृजेश बहादुर सिंह, अमित त्रिपाठी और अमर श्रीवास्तव शामिल रहे।
आरोपी ने क्या जुर्म किया?
मोहम्मद रुक्सार पर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ में धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 61(2), 109(1), 351 (3) बीएनएस और 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में वह फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पूछताछ में रुक्सार ने स्वीकार किया कि 17 जून 2025 को थाना क्षेत्र पट्टी में इखलाक और अन्य के साथ गाली-गलौज, मारपीट के अलावा बलवे की घटना में वह भी शामिल था। घटना के बाद से वह लगातार फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।