Banda: बांदा में सड़क दुर्घटना से मचा हड़कंप, दो लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2025, 4:08 PM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। पूरा मामला बांदा जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र का है। जहां आज सुबह 6 बजे बेंदाघाट गांव में सड़क हादसा हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

क्या है पूरा मामला

बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का मा

Banda Road accident

उत्तर प्रदेश के बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा(सोर्स-इंटरनेट)

मला सामने आया है। जहां बबेरू में रिश्तेदारी से शादी से निमंत्रण कर बोलेरो से लौटी क्योटरा गांव निवासी धनराज की पतनी सुनैना व उसके तीन बच्चों को डंपर ने कुचल दिया है। यह हादसा उस समय हुआ जब चारों सड़क पार
पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया

पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। इस दोरान मौके पर तिंदवारी थाना प्रभारी सुरेश सैनी, उपनिरीक्षक रोशनी सेंगर पीएचसी पहुंचकर घायलों का जायजा लिया।

हादसे में घायलों की पहचान

इस सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है और दो की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुनैना की बेटी पांच वर्षीय परी और चार वर्षीय बाबू के रूप में हुई है। घायलों की पहचान सुनैना और गुड़िया के रूप हुई है। सुनैना और गुड़िया को राहगीरों की मदद से पुलिस ने तिंदवारी पीएचसी में भर्ती कराया गया।

16 मई को एक और सड़क दुर्घटना हुआ था

उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। पूरा मामला बांदा के पिंडारन गांव का है। जहां शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। रामानुज अपने पुत्र महेंद्र के साथ निमंत्रण में गए थे और वापस लौटते समय यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

रामानुज व उनका पुत्र बुधवार को सिंहपुर गांव में आयोजित एक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। शाम को लौटते समय जब वे बबेरू कोतवाली क्षेत्र के फुफुंदी गांव के पास पहुंचे, तो बाइक खड़ी कर लघुशंका के लिए रुक गए। इसी बीच, पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने अनियंत्रित होकर रामानुज को टक्कर मार दी।

 

Location : 
  • Banda

Published : 
  • 23 May 2025, 4:08 PM IST