Balrampur News: रात में ब्लड सैंपल लेकर की जाएगी जांच, पढ़ें पूरी खबर

जिले में रात के समय में ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण की जांच की जाएगी। जिसके लिए बुधवार को एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कर टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से खबर सामने आई है। यहां जिले में रात के समय में ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण की जांच की जाएगी। जिसके लिए बुधवार को एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कर टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने दी।

नाइट ब्लड सर्वे के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

जानकारी के मुताबिक,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के लैब टेक्नीशियन एवं अन्य वेक्टर वार्न स्टाफ का प्री एमडीए एक्टिविटी के तहत नाइट ब्लड सर्वे के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया गया।

 खून का सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण

सीएमओ ने बताया कि इसके लिए टीमें बनाई गई हैं, जो रात में लोगों के खून का सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाएंगे। रात में ब्लड सैंपल इसलिए लिए जाएंगे क्योंकि माइक्रोफाइलेरिया रात में सक्रिय होता है कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हर ब्लॉक में लिए जाएंगे सैंपल

जानकारी के मुताबिक,   सीएमओ ने बताया कि हर ब्लॉक के दो क्षेत्रों से रक्त के नमूने लिए जाएंगे। इसमें एक क्षेत्र वह होगा, जिसमें पूर्व में फाइलेरिया रोगी मिले हों। उन्होंने बताया कि इसमें बीस साल से अधिक आयु की महिलाओं एव पुरुषों का सैंपल लिया जाएगा। सैंपल लेकर रक्त पट्टिका बनाई जाएगी। इसका उद्देश्य फालेरिया रोगी मिलने पर उसका तत्काल इलाज मुहैया कराकर जिले को इस रोग से मुक्त बनाना है। बता दें कि जिले में रात के समय में ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण की जांच की जाएगी।

Barabanki प्रेम प्रसंग में युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर का बड़ा आरोप, मां ने लगाई गुहार

CBSE Result 2025: पीलीभीत में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का रहा दबदबा, देखें टॉपर लिस्ट

लखीमपुर खीरी: प्रशासनिक अधिकारियों ने तहसील निघासन में दिखाया विकास का संकल्प, डीएम और एसपी रहे उपस्थित

 

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 14 May 2025, 3:00 PM IST

Advertisement
Advertisement