

इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिले के सभी टॉपर के बारे में जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
प्रियांशी मिश्रा ने हासिल किया जिले में पहला स्थान ( सोर्स- इंटरनेट )
पीलीभीत: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। जिले में इस वर्ष भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया। 12वीं कक्षा में पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियांशी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल और परिजन बेहद उत्साहित हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, दूसरे स्थान पर बेनहर स्कूल की प्रियाली साहू रहीं, जिन्हें 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। प्रियाली का कहना है कि उन्होंने नियमित पढ़ाई और आत्मविश्वास के दम पर यह सफलता हासिल की है।
जिले की टॉप टेन सूची में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का भी दबदबा रहा। विद्यालय की छात्रा सांभवी पाल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। सांभवी की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। शिक्षकों ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
इस वर्ष सीबीएसई से जुड़े पीलीभीत के लगभग 30 स्कूलों में कुल 4066 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 10वीं कक्षा में 1669 और 12वीं में 2397 छात्र-छात्राएं शामिल थे। परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों और अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
विद्यालयों में सफल छात्रों को सम्मानित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले के शिक्षा अधिकारियों ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की है और सभी को आगे की शिक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा टॉपर में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का रहा दबदबा
सीबीएसई का यह परिणाम एक बार फिर यह साबित करता है कि नियमित अध्ययन, कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच के बल पर कोई भी छात्र बड़ी सफलता प्राप्त कर सकता है। खासकर बेटियों ने इस बार जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
1- प्रियांशी मिश्रा- 98.20- बेनहर पब्लिक स्कूल, पीलीभीत
2- प्रियाल साहू- 97.60- बेनहर पब्लिक स्कूल, पीलीभीत
3- सैम खान- 97.00 - बेनहर पब्लिक स्कूल, पीलीभीत
4. साम्भवी पाल - 96.60 - जवाहर नवोदय विद्यालय बीसलपुर
5. श्रयेश कुयार- 96.40- बेनहर पब्लिक स्कूल पीलीभीत
6. आयुष गंगवार- 96.20- बेनहर पब्लिक स्कूल पीलीभीत
6- कोमल बोरा- 96.20- लिटिल एंजिल्स स्कूल, पीलीभीत
6. मुस्कान अग्रवाल- 96.20- जवाहर नवोदय विद्यालय बीसलपुर
7. श्रेष्ठ सैनी- 96.00- बेनहर पब्लिक स्कूल पीलीभीत
8- सिद्धि अमोला- 95.80- बेनहर पब्लिक स्कूल, पीलीभीत
9- अर्पित गंगवार - 95.4- मदर्स पब्लिक स्कूल बीसलपुर
10- हदृयांश मिश्रा- 95.2- मदर्स पब्लिक स्कूल, बीसलपुर