बलरामपुर: दर्दनाक हादसा,एंबुलेंस से टकराई रोडवेज, स्वास्थ्यकर्मियों की हालत गंभीर

शुक्रवार की भोर में एंबुलेंस व रोडवेज की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें दो स्वास्थ कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां   शुक्रवार की भोर में एंबुलेंस व रोडवेज की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें दो स्वास्थ कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को इलाज के लिए तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जहां घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गैसड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम मटेहना के पास बलरामपुर डिपो की बस में सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि एंबुलेंस आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बहराइच रेफर हुए घायल

रोडवेज बस व एम्बुलेंस की टक्कर में चालक आलोक कुमार शुक्ला व एमटी पद पर तैनात अजीत अजीत कुमार ओझा को गंभीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी तुलसीपुर ले जाया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों की गंभीर हालत देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया है।

रोडवेज बस सवार यात्री सुरक्षित

एनएच 730 पर ग्राम मटेहना बसंतपुर के पास शुक्रवार को प्रातः चार बजे बलरामपुर की तरफ आ रही रोडवेज बस व गैसड़ी की ओर जा रही एंबुलेंस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एंबुलेंस सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रोडवेज सवार सभी यात्री सुरक्षित है।

 

Barabanki News: 709 पुराने मामलों को निपटाकर प्रदेश में अव्वल बना जिला, पढ़ें पूरी खबर

India Pakisthan War: जानें कितना अहम हैं पाक के ये 4 एयरबेस, भारत ने किया तबाह

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 10 May 2025, 1:16 PM IST

Related News

No related posts found.