Balrampur Crime: दोस्ती, प्यार और फिर दुष्कर्म, लव जिहाद में टारगेट हुई युवतियां

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र अंतर्गत लव जिहाद में हिन्दू लड़कियों को टारगेट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र अंतर्गत लव जिहाद में हिन्दू लड़कियों को टारगेट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसपी विकास कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना गौरा चौराहा में 17 जुलाई को एक पीड़ित परिवार ने तहरीर दी कि उसकी पुत्री व उसके साढ़ू की पुत्री को टारगेट कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।

दिए गए तहरीर में आरोप लगाया गया कि थाना गौरा चौराहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुवा निवासी आसिफ पुत्र शमीम ने दो युवतियों के साथ दुष्कर्म किया है।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ग्राम महुवा के बाहर नहर की पुलिया से पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार किया।

पहले दिया दोस्ती का झांसा फिर दुष्कर्म

एसपी विकास कुमार ने बताया आसिफ के पास ट्रैक्टर सहित कृषि के अन्य उपकरण उपलब्ध है। जिस कारण से गांव के लोग आवश्यकता पड़ने पर उसे फोन करते थे। पीड़ित परिवार भी इसे ट्रैक्टर से खेत जोतने या अन्य कृषि यंत्र की आवश्यकता पर फोन करते थे।

फोन नंबर मिलने के बाद आसिफ किसी न किसी बहाने से फोन कर पीड़ित की लड़की को अपने जाल में फंसा लिया।

आसिफ के कदम यही नहीं रुके उसने फोन के माध्यम से एक और युवती को टारगेट किया। आसिफ दोनों युवतियों से पहले दोस्ती का झांसा दिया फिर प्रेम प्रसंग बढ़ाया।

जब दोनों युवतियों आसिफ के झांसे में आ गई तो वह गिफ्ट और रुपयों का लालच देकर दोनों युवतियों को अलग अलग बुलाने लगा। जिसके बाद उसने दोनों युवतियोंके साथ दुष्कर्म किया।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 18 July 2025, 4:50 PM IST

Advertisement
Advertisement