

जिले में शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता प्राप्त 24 विद्यालयों पर शिकंजा कसा है। विभाग ने सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। शासन का निर्देश जारी होने के बाद एक बार फिर जिले में शिक्षा महकमा जागा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी
Balrampur: पूरे प्रदेश में जहां एक ओर सरकारी विद्यालयों के मर्जर का फरमान जारी हुआ है वहीं दूसरी ओर बलरामपुर जिले में अवैध स्कूल जिले में खूब फल फूल रहे है। नवीन शिक्षा सत्र शुरू होने पर ऐसे विद्यालयों पर अंकुश लगाने की अधिकारी दम तो भरते है लेकिन समय बीत जाने के बाद सारी कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली जाती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शासन का निर्देश जारी होने के बाद एक बार फिर जिले में शिक्षा महकमा जागा है। बीएसए शुभम शुक्ला ने आनन फानन में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में ऐसे 24 विद्यालय मिले है जो बिना मान्यता के अवैध तरह से संचालित हो रहे है।
पहले भी हुई थी जांच
बीएसए शुभम शुक्ला के निर्देश पर 13 अप्रैल को भी जांच हो चुकी है। जिसमें 24 स्कूल अवैध तरह से संचालित पाए गए थे। जिन्हें तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। बाजूद यह अवैध स्कूल संचालित होते रहे और इनमें छात्रों के एडमिशन जारी रहे।
जांच के दौरान संचालित मिले स्कूल
एक बार फिर शिक्षा महकमे में वही स्कूल संचालित मिले है जिन्हें पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है। उन सभी 24 विद्यालयों के प्रबंधकों को 19 जुलाई को विद्यालय के प्रपत्रों के साथ बीएसए कार्यालय में तलब किया गया है।
दर्ज होगी एफआईआर
बीएसए शुभम तने बताया कि सभी अवैध तरह से संचालित विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस दिया गया है। 19 जुलाई को यदि उनके द्वारा संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिला तो फिर इन संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का अक्षर शाह पालन किया जाएगा।
इन विद्यालयों को दी गई है विभागीय नोटिस
जिले में बिना मान्यता के संचालन में एस एस पब्लिक स्कूल नंद नगर, कमलानंदपब्लिक स्कूल खजूरिया, कैटल कॉर्नर इंटरनेशनल स्कूल, दुख हरण प्रसाद मेमोरियल स्कूल गोपालपुर, महायान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गौरा चौराहा, रामस्वरूप इंटरनेशनल स्कूल परसा पुरैना, एसडीबीएस पब्लिक स्कूल बलरामपुर, सनशाइन एकेडमी स्कूल बलरामपुर, जीपीएस पब्लिक स्कूल देवरिया रानी जोत, स्टार पब्लिक स्कूल जुआथान, पीटीआरडी पब्लिक स्कूल, बी एम पब्लिक स्कूलबैजपुर, न्यू मांटेसरी स्कूल रतनपुर ,मां कुलदेवी चाउर खाता शिक्षण संस्थान रतनपुर, एसडी पब्लिक स्कूल भिवरा, शुभम सत्यम पब्लिक स्कूल नंद नगर , आई एम एजुकेशनल अकैडमी अगर हवा, के आर डी पब्लिक स्कूल, केआरडी पब्लिक स्कूल कल्ला भट्ठा, मां आसरे मेमोरियल पब्लिक स्कूल शामिल है।