रात में निकला, सुबह लहूलुहान मिला… बलिया में चंदन सिंह की गला रेतकर हत्या; पुलिस ने बनाई 3 टीमें

बलिया के मनियर थाना क्षेत्र में 34 वर्षीय चंदन सिंह की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। शव नहर किनारे मिला। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की है और परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर तीन टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 November 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

Ballia: बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव में बुधवार की सुबह सनसनी फैल गई, जब लोहटा भागीपुर नहर मार्ग पर स्थित समाधि स्थल के सामने एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक की बेरहमी से धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। शव मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

पुलिस-प्रशासन भी हरकत में

सूचना मिलते ही मनियर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके थोड़ी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल और क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया और मातहत पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की।

शिनाख्त हुई 4 वर्षीय चंदन सिंह उर्फ बाबू

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान बड़सरी जागीर निवासी चंदन सिंह उर्फ बाबू (34) पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। पहचान उसके भाई संतोष उर्फ सरल ने की, जो सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे थे।

बलिया पुलिस की बड़ी सफलता, 59 लाख रुपए के इतने गुमशुदा मोबाइल बरामद किए, पढ़ें पूरी खबर

रात में बाइक लेकर निकला था चंदन

परिवार और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चंदन मंगलवार रात करीब 8 बजे बाइक लेकर निकला था। रात भर घर नहीं लौटा और बुधवार सुबह ग्रामीणों ने नहर मार्ग पर समाधि स्थल के सामने उसका शव देखा। चंदन की गर्दन धारदार हथियार से काटी गई थी, जिससे यह साफ है कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई।

धारदार हथियार से युवक की हत्या

हत्या किसने की और क्यों?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चंदन की हत्या किसने और क्यों की। आसपास किसी तरह का संघर्ष या खून के धब्बों की दिशा जैसी जानकारियाँ जुटाकर पुलिस संभावित हत्यारों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया, “मृतक चंदन सिंह के खिलाफ पहले से करीब 5–6 मुकदमे दर्ज थे। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।” पुलिस इन सभी एंगलों पर काम कर रही है और चंदन की मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान इकट्ठा कर रही है।

गांव में दहशत

चंदन की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या की तरीके से लगता है कि हमलावरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया है। परिजन सदमे में हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बलिया, इलाके में सनसनी; जानिए पूरा मामला

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

प्रारंभिक जांच में गला काटने से हुई मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन शरीर पर अन्य चोटों के निशान भी होने की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वास्तविक वजह और तरीका अधिक स्पष्ट हो सकेगा।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 19 November 2025, 7:05 PM IST

Advertisement
Advertisement