देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बलिया, इलाके में सनसनी; जानिए पूरा मामला

बलिया के नरही थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। आत्मरक्षा के लिए चलाई गई गोली में आरोपी अजय पत्थरकट्टा घायल हुआ। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। आरोपी पहले भी 24 गोवंश लेकर बिहार भागने की कोशिश में पुलिस को चकमा दे चुका था।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 November 2025, 12:10 PM IST
google-preferred

Ballia: यूपी के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमें एक गौतस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल गौतस्कर को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई। आरोपी की पहचान अजय पत्थरकट्टा (सिल्पकार) पुत्र सुभाष सिल्पकार निवासी कोठवा जलालपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।

मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी

नरही थानाध्यक्ष को बुधवार की रात करीब 11:15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक गौतस्कर क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नसीरपुर मठ के पास घेरा बंदी कर दी। पुलिस को देखते ही गौतस्कर ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने खुद की सुरक्षा में गोली चलाई, जो आरोपी के बाएं पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बलिया में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ने उजाड़े चार घर, जानें पूरा मामला

मौके से बरामद हथियार

पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद हथियारों को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। घायल अजय पत्थरकट्टा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पहले भी कर चुका है तस्करी की कोशिश

पुलिस का बयान (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह 12 नवंबर 2025 को ट्रक नंबर UP 54 T 2225 से 24 गोवंश पशुओं को क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार ले जा रहा था। रास्ते में कुतुबपुर उजियार के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। उस समय आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। उसी मामले में उसकी तलाश की जा रही थी। नरही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे पकड़ लिया।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बलिया में बाइक चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश, जानें कैसे हुआ खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

मामले की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेरा बंदी की थी। मुठभेड़ के दौरान, खुद की रक्षा में की गई गोलीबारी में गौतस्कर के पैर में गोली लगी। उन्होंने कहा, “पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बरामद हथियार और अन्य सामग्री की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।”

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 13 November 2025, 12:10 PM IST