Bahraich Crime: दोस्त ने ही दोस्त का कर दिया ये हाल, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” की कसम खाने वाले दोस्त ने ही अपने दोस्त का कर दिया ये हाल। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 11 June 2025, 6:55 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" की कसम खाने वाले दोस्त ने ही अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा किशोर  को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  हमलावर अपने दोस्त को रामगांव क्षेत्र में राजापुर स्थित नदी के किनारे ले गया था, यहीं घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बता  दे कि शहर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक दोस्त ने अपने 12 वर्षीय दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घायल नाबालिग किशोर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। हमलावर अपने दोस्त को रामगांव क्षेत्र में राजापुर स्थित नदी के किनारे ले गया था, जहां उसने चाकू से हमला किया। घायल बालक और हमलावर दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त थे। दरअसल, वे अक्सर साथ में खेलते थे और एक दूसरे के साथ समय बिताते थे। लेकिन आज जो हुआ, उसने दोस्ती की मिसाल को तोड़ दिया। हमलावर ने घायल बालक को अपने साथ ले जाकर चाकू से हमला कर दिया।

हमले के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अभी हमले के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। परिजनों ने बताया कि हमलावर उनके घर के पास ही रहता है और उनके बेटे का दोस्त है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका दोस्त ऐसा करेगा। इस मामले में कोतवाली नगर के प्रभारी राकेश सिंह ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। बालक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर रखे हुए है। पुलिस जल्द ही हमलावर को पकड़ लेगी।

Crime: पूर्व प्रधान के साथ जमकर बवाल, दोनों पक्षों में चली लाठियां,14 घायल

बहराइच में दबंगो का आंतक! घर में तोड़फोड़ के बाद लगा दी आग, मचा हड़कंप

 

Location : 

Published :