बदायूं में भू-माफियाओं का आतंक, बहते नाले पर कर दी प्लॉटिंग; मकान खड़े कर दिए!

जनपद बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा बहते नाले पर अवैध प्लॉटिंग कर मकान बनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नेकपुर गली नंबर 3 के निवासी अरविंद कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि दबंग माफियाओं ने नाले का रास्ता बंद कर दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 November 2025, 11:07 AM IST
google-preferred

Budaun: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेकपुर गली नंबर-3 मौजमपुर नेहनगर में भू-माफियाओं का आतंक इतना बढ़ गया है कि उन्होंने बहते हुए नाले पर ही प्लाटिंग कर अवैध निर्माण खड़ा कर दिया। यह मामला तब सामने जब गली के निवासी अरविंद कुमार पुत्र रतीराम ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिकायती पत्र में अरविंद ने बताया कि एमएलसी वागीश पाठक के बजट से गली में सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। यह गली बरसात और घरेलू पानी निकासी के लिए पूरी तरह एक नाले पर निर्भर करती है। पहले पूरा पानी सीधे इसी नाले में गिरकर आगे बह जाता था, जिससे लोगों को कोई समस्या नहीं होती थी। लेकिन जैसे ही सीसी रोड डालने का समय आया, गली के दबंग टिंकू और रामदास ने नाले की निकासी का रास्ता ही बंद कर दिया।

नाले के ऊपर की जमीन बेच बनवा दिया मकान

ग्रामीणों के अनुसार, इन दबंगों ने नाले के ऊपर जमीन बेचकर मकान बनवा दिए हैं, जबकि यह स्थान पूरी तरह जलनिकासी के लिए आरक्षित था। नाले का मूल मार्ग बंद होने से अब गली का सारा पानी वापस घरों की ओर लौटने का खतरा बढ़ गया हैनिर्माण सामग्री और सड़क पर बदले ढलान के कारण कई घरों में पानी भरना शुरू भी हो गया है

बदायूं में पुलिस-गौकशी गिरोह की मुठभेड़: दो आरोपी ढेर, एक सिपाही घायल; क्षेत्र में मची सनसनी

पानी के बहाव का प्राकृतिक मार्ग बाधित

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठेकेदार भी पूरी तरह दबंगों की मनमर्जी के अनुसार काम कर रहा हैगली का ढलान नाले की ओर देने के बजाय दूसरी ओर मोड़ दिया गया है, जिससे पानी के बहाव का प्राकृतिक मार्ग बाधित हो गया है। लोगों ने शिकायत की कि वे लगातार ठेकेदार से सही ढंग से काम कराने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ठेकेदार उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं।

निरंजनी बाग में आधी रात दिखा गुलदार: सीसीटीवी में कैद हुई हलचल, दहशत में स्थानीय निवासी

गली के निवासियों का कहना है कि वे इस अवैध अतिक्रमण और दबंगई से त्रस्त हो चुके हैं। कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वे जिलाधिकारी से आशा लगाए बैठे हैं कि जल्द ही नाले की खोदाई कर मूल बहाव मार्ग बहाल कराया जाएगा और भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई होगी। लोगों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि नाले पर बने अवैध निर्माणों को तोड़कर पानी निकलने का रास्ता खोला जाए, ताकि बरसात में होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल, गांव के लोगों में भारी नाराजगी और दहशत का माहौल है।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 22 November 2025, 11:07 AM IST