बदायूं में पुलिस-गौकशी गिरोह की मुठभेड़: दो आरोपी ढेर, एक सिपाही घायल; क्षेत्र में मची सनसनी

बदायूं जिले के फैजगंज बहेटा थाना क्षेत्र में पुलिस और गौकशी करने वाले आरोपियों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान हुई फायरिंग में दो बदमाश रिफाकात और मरदान गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली का शिकार हुआ।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 November 2025, 10:33 AM IST
google-preferred

Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के फैजगंज बहेटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और गौकशी में शामिल बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दीयह कार्रवाई उस समय हुई, जब पुलिस टीम पिसन्हारी गांव में हाल ही में सामने आई गौकशी की वारदात के आरोपियों की तलाश में विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस देर रात अशोकपुर-मीरपुर मार्ग पर वाहनों की तलाशी कर रही थीइसी दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, जिन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दीबदमाशों की गोलीबारी से पुलिसकर्मी कुछ पल के लिए बचाव मेंगए, लेकिन तुरंत ही जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

करीब एक दर्जन राउंड से अधिक दोनों ओर से फायरिंग होने के बाद दो बदमाश रिफाकात और मरदान पुलिस की गोलियों से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ेवहीं, एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की ओर से दागी गई गोली लगने से घायल हो गयागोली उनके पैर से छूकर गुजरी, जिससे वे दर्द से कराह उठेफायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए

निरंजनी बाग में आधी रात दिखा गुलदार: सीसीटीवी में कैद हुई हलचल, दहशत में स्थानीय निवासी

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही फैजगंज बहेटा पुलिस के साथ-साथ बिसौली सर्किल की फोर्स भी मौके पर पहुंचीइलाके की घेराबंदी कर संभावित फरार मार्गों को बंद कर दिया गयापुलिस ने घायल दोनों बदमाशों और पुलिसकर्मी को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है

पुलिस जांच में सामने आया कि रिफाकात और मरदान गौकशी, अवैध मवेशी कटान और चोरी जैसे कई मामलों में वांछित हैंपिसन्हारी गांव में हुई हालिया घटना के बाद दोनों की तलाश तेज कर दी गई थीपुलिस को इनकी उपस्थिति अशोकपुर-मीरपुर मार्ग पर होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष चेकिंग लगा थी

Gorakhpur News: कौड़िया और खजनी से शुरू हुई स्वास्थ्य सेवाओं की जांच, सभी ब्लॉकों में भी टीमें बनाने के निर्देश

क्षेत्र में बढ़ाई गई गश्त

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय संदिग्ध गतिविधियां बढ़ चुकी थींकई बार ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया थामुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 22 November 2025, 10:33 AM IST