Auraiya News: जिस ड्रोन की अफवाह से मची अफरा-तफरी, वो जांच में निकला सिर्फ एक खिलौना, जानें पूरा मामला

औरैया जिले के बम्होरी गांव में एक किसान ने खेत में संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखी, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कराई, जिसमें वह सिर्फ एक साधारण खिलौना निकला। तकनीकी विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि उसमें कैमरा नहीं था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 August 2025, 9:47 AM IST
google-preferred

Auraiya: औरैया जिले के थाना फफूंद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बम्होरी गांव में मंगलवार देर शाम एक अजीबोगरीब घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। गांव के एक किसान को खेत में एक ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसे सुरक्षा से जुड़ा मामला समझते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी।

बाजरे के खेत में दिखा ड्रोन

घटना उस समय सामने आई जब गांव बम्होरी के निवासी सरमन निषाद, जो अपने खेत में बाजरा देखने गए थे, उन्होंने खेत में एक अज्ञात वस्तु देखी जो ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह निगरानी ड्रोन हो सकता है, जिसे किसी संदिग्ध मकसद से उड़ाया गया हो।

पुलिस ने कब्जे में लिया ड्रोन

ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने उस वस्तु को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी विशेषज्ञों को भी बुलाया। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वह कोई असली ड्रोन नहीं बल्कि एक सामान्य खिलौना था।

तकनीकी जांच में पता चला कि उस खिलौने में कोई कैमरा या रिकॉर्डिंग डिवाइस मौजूद नहीं थी। यह भी जानकारी मिली कि ऐसे खिलौने ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मात्र 2000 रुपये में उपलब्ध हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इसमें किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है।

पुलिस ने मीडिया को दी जानकारी

थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की सतर्कता सराहनीय है, लेकिन इस तरह की घटनाओं में घबराने की आवश्यकता नहीं है। भविष्य में ऐसी किसी वस्तु के मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने की सलाह दी गई।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 27 August 2025, 9:47 AM IST