UP Encounter: औरैया पुलिस के एक्शन से खुला बड़ा खेल, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी दबोचे गए; पढ़ें पूरा मामला

औरैया में थाना कुदरकोट पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी के मामले में वांछित तीन अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए। दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए। मौके से अवैध हथियार, कार व चोरी के आभूषण बरामद।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 8 January 2026, 11:48 AM IST

Auraiya: जनपद औरैया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुदरकोट पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी के एक मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ एरवाकटरा-कुदरकोट मार्ग पर स्थित सूत्यानी मोड़ के पास हुई, जहां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।

चोरी गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस के अनुसार, चोरी की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की लोकेशन मिलने पर थाना कुदरकोट पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। जैसे ही पुलिस टीम सूत्यानी मोड़ के पास पहुंची, वहां मौजूद संदिग्धों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई, जबकि तीसरे अभियुक्त को सुरक्षित रूप से दबोच लिया गया।

Auraiya News: एसआईआर कार्य के दौरान अचानक बिगड़ी बीएलओ की तबीयत, अधिकारियों में मचा हड़कंप

मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, खोखे, एक कार तथा चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं। बरामद आभूषण हाल ही में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से संबंधित बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया।

पुलिस ऑपरेशन से हिल गए अपराधी 

घायल दोनों अभियुक्तों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत सामान्य बताई है। पुलिस अभिरक्षा में उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं तीसरे अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, जिसमें चोरी से जुड़े अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है। इनके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क, साथियों और चोरी के अन्य मामलों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क के चलते एक बड़ी आपराधिक घटना होने से पहले ही अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।

Auraiya News: धूमधाम से मनाई गई वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती, तिरंगे झंडे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 8 January 2026, 11:48 AM IST