

हरदोई के सवायजपुर में कोतवाली से महज 100 मीटर दूर निर्माणाधीन कार शोरूम में बदमाशों ने धावा बोलकर शटर, जनरेटर और कीमती सामान में तोड़फोड़ की। यहां पढ़ें पूरी खबर
कार शोरूम पर हमला
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में बेखौफ बदमाशों में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सवायजपुर कोतवाली के 100 मीटर की दूरी पर ही बेखौफ चोरों द्वारा निर्माणाधीन शोरूम में तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान बदमाशों ने शोरूम का शटर और अंदर रखे जनरेटर सहित लाखों का सामान तोड़ फोड़ दिया और फरार हो गए।
कार शोरूम में बोला धावा
सवायजपुर कोतवाली इलाके में आदेश सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र वेदप्रकाश सिंह की हाईवे पर फायर स्टेशन से पहले निर्माणाधीन कार शोरूम पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया और रात के अंधेरे में शोरूम में लगे शटर, जनरेटर और कीमती सामान में तोड़फोड़ करते हुए वहां से निकल गए।
बदमाशों में नहीं था खौफ
सवाल यह उठता है कि शोरूम से 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली होने के बावजूद भी किसी प्रकार से बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं था। वहीं दूसरी बात यह भी है कि हाईवे पर 24 घंटा यातायात चलने के बाद भी बदमाशों में किसी प्रकार का खौफ नहीं था। शोरूम मालिक अंकित सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा शोरूम पर हमला बोलकर शोरूम को क्षतिग्रस्त किया गया है।
पीड़ित ने की ये मांग
जिसके बाद अंकित सिहं ने कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं मामले को लेकर कोतवाल का कहना है कि हमने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
अन्य हादसा
सुल्तानपुर जिले में एक दरोगा पर हमले की घटना सामने आई है। कोतवाली नगर में तैनात दरोगा श्रीराम मिश्र पर रविवार रात सौरमऊ फ्लाईओवर के पास दो बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
घायल दरोगा श्रीराम मिश्र का आरोप है कि अभी तक हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हमले की घटना के बारे में बता रहे हैं।