

बलरामपुर के बाद अब एक और मामला सामने आया है। यहां छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण करते पकड़ा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
धर्मांतरण को लेकर बड़ा खुलासा
Varanasi News: यूपी में बलरामपुर के बाद अब एक और मामला सामने आया है। यहां छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण करते पकड़ा गया है। दरअसल, दिन में डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करता था और शाम को बाबा का रूप धारण कर लेता था। आरोप है कि वाराणसी में एक लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उस पर शादी का दबाव बनाया गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर निवासी पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बाबा नईम उसकी बेटी पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि मना करने पर वह परिवार वालों के साथ मारपीट करता था। पीड़िता के बेटे और बेटी पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। पीड़िता के परिवार का कहना है कि बाबा कादरी पिछले दस सालों से झाड़-फूंक और इलाज के नाम पर संपर्क में था।
धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी नईम बाबा इलाज के नाम पर कई बार पीड़िता को दवा के रूप में नशीला पदार्थ खिलाता था। इसके बाद पीड़िता बेहोश हो जाती थी, इसी बीच कादरी बाबा उसके साथ गलत काम करता था। अब आरोपी बाबा पीड़िता की बेटी पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है। वहीं इनकार करने पर वह पीड़िता और उसके पति के साथ मारपीट करता है।
बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया...
वाराणसी पुलिस ने बताया कि चंदौली जिले के दुलहीपुर गाँव की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। बाबा कादरी के बार-बार आने-जाने का गाँव वालों द्वारा विरोध किए जाने के कारण पीड़िता का परिवार सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर नगर कॉलोनी में रहने लगा था। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी नईम बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रायबरेली में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सहयोग के लिए विशेष समुदाय के धार्मिक गुरुओं के साथ हुई बैठक…