

रायबरेली में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सहयोग के लिए मुस्लिम धार्मिक गुरुओं के साथ आज एक बैठक की गई। पढिये पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टिटेनस एवं व्यस्क डिप्थीरिया (टीडी) टीकाकरण अभियान, 10 से 28 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलेगा इसके साथ ही 11 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन होगा। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी महिमा और मुस्लिम धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक की।
कार्यक्रम के बारे में अवगत...
प्रतिनिधियों ने बैठक में उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया कि टीडी टीकाकरण अभियान एक से 31 अगस्त तक चलेगा जिसके तहत 10 से 16 साल तक की आयु के बच्चों को टिटेनस एवं डिप्थीरिया से बचाव का टीका लगाया जायेगा। फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद के आठ ब्लाक- बछरावां, बेला-भेला, डीह, हरचंदपुर, जटुआटप्पा, खीरों, महाराजगंज और सलोन में 10 से 28 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलेगा जिसके तहत आशा कार्यकर्ता कार्यकर्ता घर-घर जाकर फ़ाइलेरियारोधी दवाएं (आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीनऔर एल्बेंडाजोल) खिलाएंगी।
19 साल की आयु के लोगों को पेट से कीड़े...
इसके अलावा 11 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन होगा जिसके तहत जनपद के शहरी क्षेत्र सहित कुल 10 ब्लाक- अमावाँ, डलमऊ, दीनशाहगौरा, जगतपुर, लालगंज, छतोह, रोहनियां, सरेनी, शिवगढ़, ऊंचाहार ब्लाक में एक से 19 साल की आयु के लोगों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेन्डाजोल खिलाई जाएगी।
एनीमिया का एक कारण पेट में कीड़े...
टीम के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम के तहत लोग टीके लगवाएं, दवा का सेवन करें इसके लिए सहयोग अपेक्षित है। समुदाय में लोगों को मस्जिदों में लाउडस्पीकर व अन्य पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से टीका लगवाने, दवा सेवन के लाभों के बारे में जागरूक करें और अपील भी करें। आप माननीय हैं, लोग आपकी बात को मना नहीं करेंगे। डिप्थीरिया और फ़ाइलेरिया संक्रामक बीमारियाँ हैं जबकि एनीमिया का एक कारण पेट में कीड़े होना है। इसलिए जरूरी है कि लक्षित जनसँख्या एल्बेन्डाजोल का सेवन करे।
अल्संख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने भी मुस्लिम धार्मिक गुरुओं से सहयोग करने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि वह भी कार्यक्रम को पूरी तरह सहयोग करेंगी। उपस्थित मदरसों के प्रधानाध्यापकों ने आश्वस्त किया कि हमारा समुदाय बच्चों के स्वास्थ्य, बेहतर भविष्य के लिए चिकित्सकीय टीम का हर सम्भव मदद करेंगी।
इस अवसर पर वन्दना त्रिपाठी, डीएमसी यूनिसेफ, डा छोटे लाल सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, विश्व स्वास्थ्य संगठन- मोहम्मद अयूब, प्रधानाचार्य मदरसा बरकतुर्ररया, मोहम्मद राहत हुसैन, प्रधानाध्यापक मदरसा एदारे ए सरैया, दारुल उलूम हबीबिया गुलशने रजा से मोहम्मद मुश्ताक, दारुल उलूम हबीबिया गुलशने लिल्बनात अनवर नगर से एजाज अहमद, जामिया उम्मुल मोमनीन आयशा लिलबनात बड़ा कुआँ से मोहम्मद अम्मार व मो. मुमीन मौजूद रहे।
फतेहपुर में पकड़ी नकली पाइप की बड़ी खेप, व्यापारी पर कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज