रायबरेली जेल में बन्द विचाराधीन कैदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

रायबरेली जेल में बन्द विचाराधीन कैदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 July 2025, 3:20 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला कारागार में एक विचारथीन कैदी की मौत हो गई। कैदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिला कारागार रायबरेली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत निरुद्ध विचाराधीन कैदी की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  जेलर हिमांशु रौतेला ने बताया कि 40 साल के सोनू पुत्र पचई निवासी जिला अमेठी जनपद के लंगड़ा का पुरवा, थाना मोहनगंज का रहने वाला था। जिसे 3 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कैदी सोनू लंबे समय से नशे की लत का शिकार था जिसके कारण उसका लीवर व हृदय संबंधी गंभीर बीमारियां लग गई थी। जेल में रहते हुए उसे नियमित रूप से चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया था और समय-समय पर जिला अस्पताल, एम्स रायबरेली और केजीएमयू लखनऊ में भी उसकी जांच व इलाज कराया गया था। आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर जेल चिकित्सा अधिकारी की सलाह पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वास्तविक कारणों का खुलासा

जानकारी के मुताबिक,  मामले की सूचना जेल प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। बंदी की मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार

इसी प्रकार पिछले साल दिसंबर माह में रायबरेली जिला कारागार में अवैध शराब के मामले में जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन परिजनों ने आज सुबह शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और गांव में शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार

खीरों थाना क्षेत्र के निवासी गुड्डू मोहन को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया था। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह गुड्डू की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि गुड्डू की तबीयत दो दिन से खराब थी, लेकिन इस पर जेल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

Location : 

Published :