

उत्तर प्रदेश के अमेठी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां थाना कोतवाली क्षेत्र के थौरा गांव के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय रिक्शा चालक कन्हैयालाल की मौत हो गई। वह अमेठी से अपने गांव लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की पहचान पिण्डोरिया थौरा निवासी दुर्गेश कश्यप के रूप में की है। इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परिवार ने शव का अंतिम संस्कार रोका
मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार से सहायता का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मृतक के छोटे बेटे अमरजीत ने कहा कि दो दिन से शव घर पर रखा है, लेकिन अब तक कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि उन्हें सांत्वना देने नहीं आया।
परिवार की हालत दयनीय
कन्हैयालाल के परिवार में पत्नी शिवकुमारी, दो बेटे और पाँच बेटियाँ हैं। जिनमें से केवल एक बेटी की शादी हुई है। शेष बेटियाँ – आरती (25), मिथिलेश (20), कोमल (17) और खुशी (14) – अविवाहित हैं। उनकी पत्नी भी बीमार हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। कन्हैयालाल ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे।
सरकारी मदद की मांग
जानकारी के मुताबिक, परिवार ने शासन-प्रशासन से ₹5 लाख की आर्थिक सहायता, विधवा पेंशन, बेटियों की शादी के लिए सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जांच में पुलिस जुटी।
Accident in Varanasi: रोहनिया भदवर बाइपास पर खड़े डंपर से ऑटो की भीषण टक्कर, कई घायल
बुलंदशहर में शर्मनाक मामला: दादा ने पोती के साथ किया रेप, 6 महीने की गर्भवती होने पर हुआ खुलासा