Amethi News: बाग की रखवाली कर रही महिला का हुआ ये हाल, मचा हड़कंप

अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भीषण गर्मी के बीच रविवार को तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 12 May 2025, 12:09 PM IST
google-preferred

अमेठी:  उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भीषण गर्मी के बीच रविवार को तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली। देखते ही देखते कहीं तेज बारिश होने लगी तो कहीं बूंदाबादी शुरू हो गई। आम के बगीचे की रखवाली कर रही महिला के सिर पर पेड़ की डाल गिरने से उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

जगदीशपुर के पूरे जालिम मल्लाह गांव निवासी राजवंशी की मां श्यामा (55) रविवार दोपहर अपने बगीचे में आम की रखवाली कर रही थी। इसी बीच तेज आंधी में पेड़ की मोटी डाल टूटकर उसके सिर पर गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। श्यामा के बेटे रामावती, राम मिलन, ईश्वर नाथ, बेटी गंगावती और रामावती बेहोश हैं। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ और डालियां गिर गईं।

तेज हवाओं के कारण

बिजली लाइन पर पेड़ और डालियां गिरने से आपूर्ति बाधित रही। रुदापुर गांव निवासी आशुतोष और गुरुदेव मकान की टीन शेड गिरने से घायल हो गए। आंधी का सबसे ज्यादा असर ब्लॉक सिंहपुर, जायस और जगदीशपुर में देखने को मिल रहा है। जिन किसानों के खेत-खलिहानों में भूसा था, उन्हें नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के कारण तिलोई क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के तार टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। जगदीशपुर के मोहल्ला अटवारा गांव निवासी मंधारा सिंह ने बताया कि तेज हवाओं के कारण उनके बाग में करीब तीन पेड़ गिर गए।

तेज हवाओं के कारण लोगों को परेशानी

पेड़ों के से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जय बहादुर साहू के मकान पर खड़ी ट्राली व दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। हरनाम सिंह के पशुशाला पर रखा टिनशेड उड़ गया। आम की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। बाजार शुकुल में लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन मौसम खराब होने के कारण विद्युत उपकेंद्र महोना व बाजार शुकुल से पेट्रोल की आपूर्ति बंद कर दी गई है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Amethi News:दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमकर चले लाठी डंडे, 6 घायल

Prayagraj Crime News: सिविल लाइंस में युवक का सरेआम अपहरण कर मारी गोली, इलाके में सनसनी

 

Location : 

Published :