Amethi News:दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमकर चले लाठी डंडे, 6 घायल

अमेठी से हैरानकरने वाला मामला सामने आया है। यहां  बीती रात पुरानी रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे और लाख घूंसे चलने लगे।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 12 May 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

अमेठी:  उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरानकरने वाला मामला सामने आया है। यहां  बीती रात पुरानी रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे और लाख घूंसे चलने लगे।मारपीट की इस वारदात में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्प्ताल रिफर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, फिलहाल एक पक्ष की पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का है जहां बीती रात संजीत और अमन कुमार में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते कहां कहासुनी मारपीट में तब्दील ही गई। जिसके बाद दोनों परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चलने लगे।

दूसरा पक्ष आया और गाली-गलौज

मारपीट की इस वारदात में दोनों पक्षो से संजीत, संदीप, कुलदीप , हिमांशु,अमन और लवकुश घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया।एक पक्ष की माने तो वह लोग खड़े होकर बात कर रहे थे तभी दूसरा पक्ष आया और गाली-गलौज करने लगा और जब इन लोगों ने मना किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी जबकि दूसरे पक्ष् का आरोप है कि पहले इन लोगों ने मारा पीटा।

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू

फिलहाल एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले पर जामों एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि मारपीट वारदात में छह लोग घायल हैं सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है।

Bareilly News: सावधान! ऑनलाइन रिव्यू के नाम पर 23 हजार रूपये की ठगी, साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

Basti News: घर के अंदर खड़ी कार में लगी आग, धुआं उठते देख मोहल्ले में मची अफरा-तफरी, जानें पूरी खबर

 

Location : 

Published :