Basti News: घर के अंदर खड़ी कार में लगी आग, धुआं उठते देख मोहल्ले में मची अफरा-तफरी, जानें पूरी खबर

पुरानी बस्ती के मंगल बाजार मोहल्ले में देर रात घर के गेट के अंदर खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 May 2025, 10:51 AM IST
google-preferred

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगल बाजार मोहल्ले में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक घर के गेट के अंदर खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। आग के साथ उठने वाला काला धुआं और तेज लपटें देखकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के समय जब लोग अपने घरों में थे, तभी अचानक कार से आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुरानी बस्ती थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कार का केवल ढांचा ही शेष बचा और इसका अधिकांश हिस्सा राख में तब्दील हो गया।

हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि

वहीं गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार के मालिक और स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और चिंता है। आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकता है, क्योंकि इलाके में बिजली की तारों की स्थिति ठीक नहीं है। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने इसे संदिग्ध गतिविधि का परिणाम भी बताया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ले में दहशत का माहौल

मंगल बाजार मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि इस इलाके में अधिकतर लोग अपनी गाड़ियों को घरों के अंदर या गेट के पास खड़ा करते हैं। लेकिन इस तरह की भीषण आग की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस घटना की गहन जांच करने की मांग की है, ताकि आग लगने के सही कारण का पता चल सके। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

Location : 

Published :